Azamgarh news :17 वर्षीय अपहृता किशोरी राजस्थान से पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
17 वर्षीय अपहृता किशोरी राजस्थान से पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान के अंतर्गत आजमगढ़ पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। इसी क्रम में थाना ए0एच0टी0, जनपद आजमगढ़ की टीम द्वारा 02 वर्ष से अधिक समय से गुमशुदा/अपहृता 17 वर्षीय किशोरी को जनपद ब्यावर, राजस्थान से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिलाया गया है।
यह कार्यवाही अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के निर्देशन में दिनांक 18.01.2026 को की गई। बरामदगी थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ में वर्ष 2023 में पंजीकृत मु0अ0सं0 360/23 धारा 363 भा0द0वि0 से संबंधित है, जिसकी विवेचना दिनांक 22.03.2025 को थाना ए0एच0टी0 को स्थानांतरित की गई थी।
थाना ए0एच0टी0 की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता को थाना रामयपुर, जनपद ब्यावर (राजस्थान) क्षेत्र से बरामद किया गया। बरामदगी के दौरान पीड़िता के साथ पाए गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए जिला कारागार आजमगढ़ भेजा गया।
इस प्रकरण में मु0अ0सं0 360/23 धारा 363/366/376 भा0द0वि0 व 5J(II)/6 पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।
आजमगढ़ पुलिस द्वारा अपहृता/गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।



