Azamgarh news :चोरी करते हुए पुलिस ने सामान सहित दो को किया गिरफ्तार
चोरी करते हुए पुलिस ने सामान सहित दो को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
दीदारगंज थाना अंतर्गत आमगाँव निवासी अरविन्द कुमार यादव पुत्र स्व0 वेचन यादव की सूचना पर थाना दीदारगंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी का प्रयास कर रहे 02 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 19.01.2026 की रात्रि लगभग 03:00 बजे, ग्राम आमगांव स्थित वादी के चाचा बासुदेव के मकान से गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी करने का प्रयास करते समय अभियुक्तों को मौके पर मौजूद मजदूरों एवं ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया।
इस संबंध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0 14/26, धारा 305, 317(2) B.N.S के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना दीदारगंज पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है।



