Azamgarh news :साइबर फ्राड का शिकार बनी महिला के रुपये पुलिस ने कराया वापस
साइबर फ्राड का शिकार बनी महिला के रुपये पुलिस ने कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना अतरौलिया पुलिस द्वारा साइबर फ्राड के एक प्रकरण में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़िता के 25,000 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए गए हैं।दिनांक 03.09.2025 को आवेदिका नीलम पत्नी विपिन कुमार, निवासी गंगापुर खास, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल के माध्यम से उनसे 25,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। उक्त संबंध में आवेदिका द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए थाना स्थानीय पर साइबर शिकायत संख्या 33109250110033 पंजीकृत कराई गई थी।
प्रकरण की जांच के क्रम में थाना अतरौलिया की साइबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय से फंड रिलीज ऑर्डर प्राप्त कर संबंधित बैंक के नोडल अधिकारी के माध्यम से आवेदिका के खाते में पूरी धनराशि 25,000 रुपये वापस कराई गई।
जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।



