Azamgarh News: प0 यज्ञनाथ मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई।

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद क्षेत्र के बड़ागांव स्थित एक मैरेज हाल में सोमवार के दिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शिक्षाविद, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं प्रख्यात समाजसेवी पंडित यज्ञनाथ मिश्र की सातवीं पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज यादव पूर्व प्रत्याशी भाजपा निजामाबाद और अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख मुहम्मद पुर विजय विश्वकर्मा,सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और पुण्यतिथि के अवसर पर समाजसेवा के क्रम में 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए और जिससे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके सेवा भाव को स्मरण किया और वही मुख्य अतिथि मनोज यादव पूर्व प्रत्याशी भाजपा निजामाबाद ने कहा कि पंडित यज्ञनाथ मिश्र बचपन से ही प्रतिभावान व्यक्तित्व के धनी थे और उन्होंने ब्रिटिश शासनकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन किया तथा ब्रिटिश सरकार से अनेक पुरस्कार भी प्राप्त किए और शिक्षा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा और वे आजमगढ़ के लालगंज, चंडेश्वर एवं निजामाबाद में कई विद्यालयों की फाउंडर कमेटी से जुड़े रहे और वही अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख मुहम्मद पुर विजय कुमार विश्वकर्मा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित यज्ञनाथ मिश्र पूरे क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय थे और उनके द्वारा किए गए सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यों को लोग सदैव याद रखेंगे और उन्होंने बताया कि करीब तीन दशक पूर्व वे तत्कालीन निजामाबाद विधायक चंद्रबली ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि भी रहे और क्षेत्र में लोग उन्हें स्नेहपूर्वक “जग्गी बाबू” के नाम से जानते थे कार्यक्रम का संचालन मनोज राय उर्फ रणविजय राय ने किया अवसर पर बी डी ओ रानी कि सराय राज किशोर सिंह भाजपा नेता शेर बहादुर सिंह, रानी कि सराय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनीष त्रिपाठी, , संघी लाल सोनकर, देवेंद्र राय, महाप्रधान गुलाब चंद, राकेश पाठक, प्रेम प्रकाश दुबे,सर्वेश तिवारी, पंकज पाण्डेय, विजय विश्वकर्मा, मुन्ना,रंजीत चौहान, अबुल कैश,डॉक्टर शलमान फैजी,रवी पाठक जयहिंद यादव,लालमन यादव, ओमप्रकाश मिश्र, अजेंद्र नाथ मिश्रा धीरज तिवारी , गणेश प्रजापति दिनेश चंद्र मिश्र, , अबुजर आजमी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरेन्द्र नाथ मिश्र ने लोगों का आभार व्यक्त किया



