Azamgarh News: बिलरियागंज में परिवहन निगम का लगा भर्ती कैंप, लगभग 18 आवेदकों ने किया आवेदन

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, आजमगढ़ के तत्वावधान में विकासखंड बिलरियागंज के प्रांगण में सोमवार को संविदा चालक भर्ती के लिए विशेष आवेदन कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हुआ, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप में कुल लगभग 18 आवेदक उपस्थित हुए और उन्होंने संविदा चालक पद हेतु आवेदन पत्र जमा किया।
भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदकों को पात्रता के लिए कक्षा 8 या कक्षा 10 की अंकपत्र (मार्कशीट), आधार कार्ड, कम से कम दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस तथा पैन कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी अनिवार्य थी। आवेदन जमा करने के बाद पात्र अभ्यर्थियों को अगले चरण में ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जहां विभाग द्वारा सभी प्रमाणपत्रों की गहन जांच-पड़ताल की जाएगी।
कैंप के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारी बालचंद एवं संजय कुमार की टीम ने आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी का आवेदन सफलतापूर्वक जमा कराया। आयोजन को लेकर स्थानीय युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि ऐसे कैंपों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं और उन्हें दूर शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
परिवहन निगम की इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहनीय कदम बताते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।



