Azamgarh News; तेरहवीं संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, रेशमा राय को हजारों ने दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के
गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा हारीपुर निवासी अभिषेक राय (डायरेक्टर, पार्क डिलाइट होटल) की दादी रेशमा राय के निधन के बाद आयोजित तेरहवीं संस्कार में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखने को मिली। 94 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनका संपूर्ण जीवन सेवा, करुणा और परोपकार की प्रेरणादायक मिसाल रहा।
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार रेशमा राय अंतिम सांस तक दूसरों की भलाई के लिए समर्पित रहीं। उनका स्वभाव अत्यंत सरल, सौम्य और हंसमुख था। गांव में उन्हें एक समाजसेवी और मातृवत व्यक्तित्व के रूप में विशेष सम्मान प्राप्त था। उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
तेरहवीं कार्यक्रम के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिलरियागंज रुद्रप्रकाश राय, परिवहन निगम आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार वाजपेई, उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री प्रवेश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों की नम आंखें इस बात की साक्षी बनीं कि रेशमा राय केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि समाज की मार्गदर्शक थीं। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, किंतु उनके संस्कार, सेवा और मानवीय मूल्यों की विरासत सदैव लोगों के हृदय में जीवित रहेगी।



