Azamgarh news :साइबर फ्राड से पीड़ित युवक की ₹18,422/- की धनराशि पुलिस ने कराया वापस
साइबर फ्राड से पीड़ित युवक की ₹18,422/- की धनराशि पुलिस ने कराया वापस

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
सूरज कुमार पुत्र नन्दलाल गुप्ता, निवासी ग्राम कटरा, थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ द्वारा गलती से ₹18,422/ की धनराशि किसी अन्य के खाते में स्थानांतरित हो गई थी।
इस संबंध में आवेदक द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत कराई गई, जिसका Ack No. 23108250121066 है।
शिकायत प्राप्त होते ही थाना मुबारकपुर की स्थानीय साइबर क्राइम टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नियमानुसार पूरी धनराशि ₹18,422/- आवेदक के खाते में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
गलत खाते/क्यूआर कोड पर पैसा ट्रांसफर
जल्दबाजी या बिना जांच किए ऑनलाइन भुगतान
फर्जी लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा
डिजिटल लेनदेन के नियमों की जानकारी का अभाव
साइबर अपराध से बचाव के उपाय-
पैसे ट्रांसफर करने से पहले नाम व खाता संख्या अवश्य जांचें
अनजान लिंक या क्यूआर कोड पर भुगतान न करें
किसी को भी ओटीपी, पिन, पासवर्ड साझा न करें
संदिग्ध स्थिति में तुरंत लेनदेन रोकें
यदि किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाए तो तत्काल-
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें
www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें
जनपद पुलिस नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा हेतु निरंतर सजग एवं तत्पर है।



