Deoria news, डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए गए निर्देश

देवरिया।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कंचनपुर में सड़क टूटने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कराकर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। धान खरीद में तेजी आने पर किसानों ने संतोष व्यक्त किया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन ग्रामों में अब तक टोटी नहीं लगी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
गत माह की बैठक में सभी विभागों को संपत्ति रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में पुनः सभी विभागों को अनिवार्य रूप से संपत्ति रजिस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। ग्रामों में स्ट्रीट लाइट दिन में जलने की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मियों के माध्यम से दिन में लाइट बंद कराई जाए।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी को भाटपाररानी क्षेत्र में धान खरीद कम होने की स्थिति में क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। किसानों ने मृतक खाताधारक के मामलों में बैंकों द्वारा नामिनी को परेशान किए जाने की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक को सभी बैंकों को पत्र जारी कर नामिनी को उसका अधिकार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने किसानों की समस्याएं सुनीं तथा फैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री के लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर एवं खतौनी के साथ किसी भी कंप्यूटर सेंटर या जन सेवा केंद्र से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसानों की शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उप कृषि निदेशक ने गत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की तथा मूंग मिनीकिट के लिए upagridarshan पोर्टल पर ऑनलाइन बुकिंग की जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में उर्वरकों की चार रैक आने वाली हैं, जिससे किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। गेहूं में माहू रोग से बचाव के लिए कृषि रक्षा इकाइयों पर इमिडाक्लोप्रिड सहित आवश्यक रसायन उपलब्ध होने की जानकारी दी गई।
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि पिछला गन्ना मूल्य भुगतान शत-प्रतिशत हो चुका है तथा वर्तमान सत्र में अब तक एक करोड़ चार लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। अधिशासी अभियंता, नहर ने बताया कि जनपद की सभी नहरों में पानी उपलब्ध है।
जिला उद्यान अधिकारी ने सब्जी खेती, ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई पर 90 प्रतिशत तक अनुदान की जानकारी दी। सहायक अभियंता, नलकूप ने बताया कि 1051 नलकूपों में से 28 विद्युत दोष के कारण खराब हैं, जिन्हें शीघ्र ठीक कराया जाएगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता, विद्युत ने बताया कि बिजली बिल राहत योजना का द्वितीय चरण चल रहा है, जबकि तृतीय चरण 2 फरवरी से प्रारंभ होगा। जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं बायोफ्लॉक योजना की जानकारी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) प्रेम नारायण सिंह, परियोजना अधिकारी, देवरिया, उप कृषि निदेशक, जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता, नहर, सहायक अभियंता, नलकूप, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अग्रणी जिला प्रबन्धक, देवरिया, प्रभारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समितियां, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, मण्डी, सचिव, जिला समन्वयक, एग्रीकल्चर इन्श्यारेन्श कम्पनी आदि विभागों के अधिकारी गण एवं राघवेन्द्र प्रताप शाही, भा०कि०यू०, इं० अतुल मिश्रा, मण्डल प्रवक्ता, भा०कि०यू०, कौशलेश नाथ मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष, भा०कि०यू०, रमेश मिश्रा, प्रगतिशील कृषक, सत्याग्रहण सरोज एवं सदानन्द यादव, कृषक व अन्य कृषक गण किसान दिवस में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button