Azamgarh News: आजमगढ़ में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया पर नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया जैसे मच्छर जनित रोगों के प्रभावी उपचार, प्रबंधन और रोकथाम को मजबूत करने के उद्देश्य से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के वित्तीय सहयोग तथा सीएचआरआई के तकनीकी सहयोग से जनपद के एक होटल के सभागार में संपन्न हुई।
कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज, सौ शैय्या चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों के साथ-साथ निजी चिकित्सक एवं नर्सिंग होम संचालकों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा जारी नवीन राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदान किया गया।
लखनऊ से आए मास्टर प्रशिक्षक डॉ. अंबुज यादव ने प्रतिभागियों को डेंगू, चिकनगुनिया एवं मलेरिया की समय पर पहचान, जांच प्रक्रिया, उपचार पद्धति तथा रोगियों के समुचित प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने कहा कि जनपद आजमगढ़ मलेरिया उन्मूलन की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है, जिसमें सरकारी और निजी चिकित्सकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बुखार पीड़ित रोगियों की अनिवार्य रूप से मलेरिया जांच कराने तथा डेंगू के मामलों में समय पर सही उपचार सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही सभी रोगियों की जानकारी समय से यूडीएसपी पोर्टल पर दर्ज करने की अपील की।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. बी. के. राव ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को बेहद उपयोगी बताते हुए राष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के पालन को आवश्यक बताया। वहीं नोडल अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश झा ने कहा कि मलेरिया की पुष्टि होने पर रोगी की आयु के अनुसार तत्काल पूर्ण उपचार प्रारंभ किया जाए तथा सूचना जिला मलेरिया इकाई को अनिवार्य रूप से भेजी जाए।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जनपद में मच्छर जनित रोगों की समय पर पहचान, सही उपचार एवं प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित कर आम जनमानस को सुरक्षित रखना है। कार्यक्रम का संचालन पाथ संस्था की जनपद प्रतिनिधि ओजस्वीनी त्रिवेदी ने किया।
इस अवसर पर सीएचआरआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि डॉ. अचिंत्य श्रीवत्स, राज्य स्तरीय प्रतिनिधि डॉ. अमृत शुक्ला, श्री राहुल कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।



