Azamgarh news :वीआई पी भ्रमण के कारण 10:00 बजे से 2:00 तक रूट रहेगा डाइवर्ट
वीआई पी भ्रमण के कारण 10:00 बजे से 2:00 तक रूट रहेगा डाइवर्ट

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जनपद आजमगढ़ में दिनांक 22.01.2026 को प्रस्तावित वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु प्रातः 10:00 बजे से 14:00 बजे तक भारी वाहनों का आंशिक रूट डायवर्जन लागू किया जाना निर्धारित किया गया है, जो निम्नानुसार रहेगा—
पंचदेव चौराहा से कोई भी दो पहिया/चार पहिया वाहन पुलिस लाइन गेट की ओर न जाकर सिविल लाइन होते हुए अग्रसेन चौराहा अथवा बंधे की ओर जाएगा।
अग्रसेन तिराहा से कोई भी वाहन कलेक्ट्रेट व ट्रेजरी की ओर न जाकर दास फर्नीचर तिराहा, कोतवाली अथवा बंधे की ओर जाएगा।
गांधी तिराहा से कोई भी वाहन ट्रेजरी की ओर न जाकर रैदोपुर अथवा काली चौरा मार्ग से जाएगा।
रैदोपुर तिराहा से कोई भी वाहन नेहरू हॉल की ओर न जाकर गांधी तिराहा/सिधारी पुल की ओर जाएगा।
छतवारा चौराहा से कोई भी बड़ा वाहन हाइडिल चौराहे की ओर न जाकर बेलइसा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
बागेश्वर चौराहा से कोई भी चार पहिया, मालवाहक एवं बड़ा वाहन बंधा मोड़ तिराहा की ओर न जाकर हरवंशपुर तिराहा के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगा।
नरौली तिराहा से कोई भी चार पहिया, मालवाहक एवं बड़ा वाहन बंधा मोड़ तिराहा की ओर न जाकर पहलवान तिराहा, हरवंशपुर तिराहा होते हुए जाएगा।
शारदा तिराहा से कोई भी चार पहिया, मालवाहक एवं बड़ा वाहन गिरजाघर चौराहा की ओर न जाकर रैदोपुर तिराहा, काली चौरा मार्ग से जाएगा।
मोहब्बतपुर से कोई भी वाहन शाहगढ़ की ओर नहीं जाएगा, बल्कि भंवरनाथ–सठियांव मार्ग से अपने गंतव्य को जाएगा।
शाहगढ़ से कोई भी वाहन मोहब्बतपुर की ओर नहीं जाएगा l उक्त रूट डायवर्जन दिनांक 22.01.2026 को प्रातः 10:00 बजे से 14:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
आमजन से अनुरोध है कि यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करें।



