Azamgarh news :PCR पर आये आरोपी के निशानदेही पर 01 पिस्टल व कारतूस पुलिस ने किया बरामद
PCR पर आये आरोपी के निशानदेही पर 01 पिस्टल व कारतूस पुलिस ने किया बरामद

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मेहनगर थाना अंतर्गत सरदारगंज निवासी वंसराज चौहान पुत्र गोवर्धन चौहान द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मेरा पोता मोनूसिंह चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान उम्र करीब 22 वर्ष जो डीएवी कालेज मे बीकाम का छात्र है और राहुल नगर मडया लोटस हास्पिटल के पास सोनू पाण्डेय के मकान मे किराये पर कमरा लेकर रहता है । दि. 9.10.25 समय करीब 04.00 बजे शाम को सूचना मिली कि वादी के पोते मोनू सिंह चौहान को गोली लग गयी है वादी भाग कर अपने रिश्तेदार रमाशंकर चौहान पुत्र अन्तू चौहान सा0 चकखैरुल्लाह थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ के साथ मोनू के कमरे पर जाकर पता किया तो ज्ञात हुआ की उसी मकान मे रहने वाले अजीत शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला सा0 गढवल थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर के कमरे पर असलहा लेकर उनके रिश्तेदार अंकित उपाध्याय पुत्र रमेश उपाध्याय निवास मुखलीसपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ आये थे दोनो लोग असलहा लोड करके देख व दिखा रहे थे की अजीत शुक्ला ने मोनू चौहान को लक्ष्य करके असलहे का खटका दबा दिया जिससे गोली चल गयी और मोनू सिंह चौहान के जबडे पर गोल गयी मोनू सिंह चौहान वही मौके पर गिरकर छटपटाने लगा मुल्जिमान मौके से फरार हो गये गम्भीर रूप से घायल मोनू सिंह चौहान का ईलाज बेदांता हास्पिटल लक्षीरामपुर मे चल रहा है । उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0 अ0 स0 512/2025 धारा 3(5)/ 109(1) बीएनएस- दि. 9.10.25 को दर्ज है।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत शुक्ला पुत्र राजेश्वर शुक्ला निवासी गढ़वल थाना राजे सुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर का उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी द्वारा पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर नियमानुसार उपरोक्त अभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित घटना मे प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।



