MauNews:भोपतपुर गांव में दोमड़ई आगजनी से मवेशी मरे, गृहस्थीसामान जलकरनष्ट
घोसी।वलीदपुर।मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भोपतपुर गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से दो मड़ई में अचानक आग लग गई। आग लगी के चलते मड़ई में बंधे तीन पशुओं की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खाने-पीने का सामान, भूसा और घरेलू उपयोग की सामग्री जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। हादसे में पीड़ित का लगभग एक लाख रुपए से ऊपर का बड़ा नुकसान हो गया है वही झोपड़ी के पास सो रहे परिजन बाल-बाल बच गए। पीड़ित मुनीब चौहान ने बताया कि वह बुधवार की रात परिवार के साथ भोजन करने के बाद मड़ई के बगल में बनी झोपड़ी में सोने चले गए थे। रात के किसी पहर अचानक दोनों मड़ई में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मड़ई में रखा सारा सामान और बंधे पशु जल चुके थे। घटना के समय झोपड़ी के समीप सो रहे परिजनों को जब आग की भनक लगी तो वे किसी तरह बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच सकी। यदि थोड़ी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और घटना का निरीक्षण कर क्षति का आकलन किया। लेखपाल द्वारा घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजा दिए जाने की मांग की है।



