Deoria news, पिंडी महादेव मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा
पिंडी महादेव मंदिर से निकाली भव्य कलश यात्रा।
देवरिया।
जनपद के ग्राम पिंडी में स्थापित पिडेश्वर महादेव के प्रथम जिणोद्धार के उपलक्ष में, कलश की शोभायात्रा निकाली गई, कलश यात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर सरयू नदी तट पर पहुँच कर जहां श्रद्धालुओं ने कलस का पूजन कर जल भरा कलश यात्रा की वापसी के समय राम जानकी मंदिर हनुमान मंदिर होते हुए पुनः पुनः शिव मंदिर पर कलश यात्रा पहुंची मंदिर के इर्द-गिर्द कलश स्थापित किए गए कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम हर हर महादेव के नारों से पूरा नगर क्षेत्र गूंजायमान हो गया, श्रीमद् भागवत कथा 22 से 29 जनवरी तक दिन होगा कथा की पूर्णाहुति 29 जनवरी को सुनिश्चित है कलश यात्रा के दौरान मनु जी महाराज, रामनछत्तर वर्मा, संपत पटेल ,श्री राम , मुन्ना मद्धेशिया, ध्रुव नारायण पटेल ,कमलेश त्रिपाठी, सोनू शुक्ला सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।



