Deoria news, दैनिक मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दब कर हुई मौत
दैनिक मजदूर की ट्रैक्टर के नीचे दबाकर हुई मौत ।
देवरिया।
दैनिक मजदूरी करने वाले एक मजदूर की दोपहर लगभग 3:00 बजे के आस पास कहीं काम के लिए जा रहा था अभी वह बड़कागाव चौराहे के पास ही पहुंचा था कि सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ जाने से बड़ी पहिया के नीचे दब कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भलुअनी पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी दिनेश 52 पुत्र स्वर्गीय मुनेश्वर मजदूरी करने के लिए कहीं जा रहा था बताया जा रहा है कि चौराहे के समीप ही पहुंचा था कि ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम ने लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।



