Azamgarh news :चोरी के टुल्लु व अवैध तमंचा के साथ एक गिरफ्तार
चोरी के टुल्लु व अवैध तमंचा के साथ एक गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
मेहनगर थाना अंतर्गत अजय कुमार यादव द्वारा थाना मेंहनगर पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी आशीष पुत्र मुन्नीलाल सा0 सुल्तानीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष द्वारा अपने साथी अफसाद पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम फत्तेपुर थाना मेहनगर आजमगढ़ के साथ मिलकर शिवम नेशनल हाईस्कूल देवरिया स्कूल की ताला तोड़कर डेस्कटाप, कैलकुलेटर, तथा आलमारी से दो हजार रूपया चोरी किये थे जिसके संबंन्ध में मु0अ0स0 466/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
दिनांक 22.01.2026 को उ0नि0 अक्षय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त आशीष पुत्र मुन्नीलाल सा0 सुल्तानीपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष को मगई नदी पुल से करीब 100 m उत्तर तरफ समय करीब 05.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके जामा तलाश से एक तमचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ तथा एक अदद टूल्लू पम्प सम्बन्धित मु0अ0सं0 466/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस का बरामद हुआ। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
पकडे गये व्यक्ति का कृत्य 331(4)/305/317(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0 का दण्डनीय अपराध है बरामद तमंचे के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मेंहनगर पर पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।



