Azamgarh News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आजमगढ़ में राष्ट्रसेवा का संदेश, ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से आपदा से निपटने की तैयारी का प्रदर्शन

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़।
महान स्वतंत्रता सेनानी, आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक एवं राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर देशभर में राष्ट्र सुरक्षा एवं नागरिक दायित्व के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए 23 जनवरी 2026 को शाम 6 बजे से 6:30 बजे तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में भी जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर में एक व्यापक मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।
इस आयोजन में फायर सर्विस टीम, सिविल डिफेन्स, मेडिकल स्टाफ एवं विभिन्न संबंधित विभागों ने सहभागिता करते हुए आपदा प्रबंधन की उत्कृष्ट झलक प्रस्तुत की। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित अग्निकांड, प्राकृतिक आपदा अथवा आपात स्थिति में त्वरित, प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना रहा।
अभ्यास के दौरान आग लगने की एक काल्पनिक स्थिति उत्पन्न की गई, जिस पर फायर सर्विस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर आधुनिक अग्निशमन उपकरणों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया। साथ ही घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल अभ्यास किया गया। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा, जिसने यह दर्शाया कि आपदा के समय हमारे सुरक्षा बल किस प्रकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
इस मॉक ड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय, संचार प्रणाली, संसाधनों के प्रभावी उपयोग तथा त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का भी परीक्षण किया गया, जो पूरी तरह संतोषजनक पाया गया। यह अभ्यास जनपद की आपदा प्रबंधन तैयारियों की मजबूती को दर्शाता है।कार्यक्रम के दौरान एडीएम महोदय एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने पूरे अभ्यास का अवलोकन किया। उन्होंने फायर सर्विस टीम, पुलिस, सिविल डिफेन्स एवं अन्य विभागों की सराहना करते हुएया कहा कि इस प्रकार के अभ्यास न केवल प्रशासनिक दक्षता को मजबूत करते हैं, बल्कि आम नागरिकों में भी सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभ्यास नियमित रूप से आयोजित किए जाएं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल, फायर सर्विस, पुलिस एवं प्रशासनिक विभागों के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित यह मॉक ड्रिल न केवल एक अभ्यास था, बल्कि यह संदेश भी था कि राष्ट्र की सुरक्षा, नागरिकों की रक्षा और सेवा भाव ही सच्ची देशभक्ति है।



