Azamgarh News: बसंत पंचमी पर शिक्षण संस्थानों में गूंजा ज्ञान का स्वर, मां सरस्वती की आराधना में रंगे विद्यार्थी

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद में
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आजमगढ़ जनपद के शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुई। विद्यालयों का वातावरण भक्ति, संस्कृति और संस्कार से ओतप्रोत दिखाई दिया।
बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
इसी क्रम में रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय के प्रबंधक श्री श्रवण राय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, गीत, कविता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
प्राथमिक विद्यालय पटवध कौतुक सेकंड में प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम यादव के नेतृत्व में बच्चों के साथ सामूहिक पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताया गया।
वहीं, जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर सियरहां में प्रधानाध्यापिका श्रीमती कमला रानी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पूजा की गई तथा बच्चों द्वारा संस्कारात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इन आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों में न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि संस्कार, संस्कृति और शिक्षा के प्रति सम्मान की भावना भी प्रबल हुई। बसंत पंचमी का यह पर्व ज्ञान, अनुशासन और उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा बनकर विद्यालयों में जीवंत हो उठा।



