Azamgarh news:स्कूल से लौट रही 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण,कई लोगों पर मुकदमा

Azamgarh news: 13-year-old girl returning from school kidnapped, case filed against several people

आजमगढ़। जनपद के थाना अतरौलिया क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने थाना अतरौलिया में तहरीर देकर एक युवक सहित कई लोगों पर जबरन अपहरण करने और सहयोग करने का आरोप लगाया है।तहरीर के अनुसार, पीड़ित की 13 वर्षीय पुत्री परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वह स्कूल से घर लौट रही थी, तभी दुर्गविजय निषाद पुत्र मखन्चू निषाद ने जबरन उसे एक गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गया।आरोप है कि इस घटना में विजय प्रजापति पुत्र मोहन प्रजापति, मखन्चू निषाद पुत्र चनारु निषाद, शनी उर्फ संदीप पुत्र राजेन्द्र प्रजापति, सखन्चू पुत्र चनारु निषाद तथा रमावती पत्नी मखन्चू ने आरोपी का सहयोग किया और उसे छात्रा को ले जाने के लिए उकसाया।पीड़िता के पिता ने पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button