Azamgarh news:जिनके पूर्वजों ने गर्दन कटाया वह आज हिंदू बने
Azamgarh news:Those whose ancestors got their necks cut have become Hindus today.

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़
लालगंज/आजमगढ़:नगर पंचायत कटघर लालगंज के सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढी परिसर मे शनिवार को अपरान्ह धर्म जागरण समन्वय गोरक्ष प्रांत द्वारा भारत माता पूजनोत्सव कार्यक्रम का श्री श्यामनारायण दास जी महाराज बाराह शक्ति पीठाधीश्वर , तारकेश्वर जी धर्म जागरण प्रांत प्रमुख व अंशदार यादव प्रधानाचार्य ने भारत माता की चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्म जागरण प्रान्त प्रमुख तारकेश्वर जीने कहा कि जिन लोगों ने भारत माता के लिए बलिदान स्वीकार किया , देश की संस्कृति व सभ्यता को नहीं छोड़ा । तलवार गर्दन पर लगने के बाद भी अडिग रहे, जिनके पूर्वजों ने गर्दन कटाया वह आज भारतीय हिंदू बने हुए है । इस देश के अंदर रहने वाले अपने खून खानदान के लोग थे जो भटक गए वह आज मुसलमान माने जाते हैं । जो लोग भारत माता की जय, वंदे मातरम बोलकर लड़े । वह अपनी धरती माता को बचाने के लिए । मां से जो लोग प्यार करेंगे वह चाहे धरती माता हो गौ माता हो सबको बचाने के लिए अपने प्राण की आहुति दे देंगे । सनातन धर्म में हम अपने पूर्वजों को पितृ पक्ष में पानी देते है, पिंडदान करते हैं । जो लोग अपने पूर्वजों को पानी नहीं देते उनके परिवार में कलह होता है । पाकिस्तान व बांग्लादेश सहित अन्य देश के लोग अपने पूर्वजों को पानी नहीं देते है उनकी हाल देख लीजिए। कोई देश ऐसा नहीं है जहां इस समय लड़ाई नहीं चल रही है । देश को बांटने वालों ने जाति व्यवस्था लागू किया । सन 1871 के पहले दस्तावेजों में कोई जाति नहीं थी । सत्ता स्थापित करने के लिए 1881 की पहली जनगणना में जाति व्यवस्था लागू किया गया । पांच हजार वर्ष पूर्व महाभारत हुआ था जिसमें द्रोपदी का चीर हरण हुआ था । चीर हरण करने वाले दोनों भाई थे कोई बाहरी नहीं आया था । ठीक उसी प्रकार 1947 मे देश की बटवारा हुआ कोई बाहरी आक्रमण करने नहीं आया था । देश के अंदर रहने वाले अपने खून खानदान के लोगों के भटक जाने से बटवारा हुआ। वशीकरण की दुनिया में वैचारिक संघर्ष चल रहे । कौन इस दुनिया को बचा सकता है । परमाणु बम , बड़े-बड़े मिसाइलों से देश तोड़ने का खड्यंत्र चल रहा है । मां सबसे अधिक प्रेम धन- बल- अर्थ मे जो सबसे कमजोर बच्चा होता है उसी से मां प्रेम करती है। मां का साथ भी वही देता है । इस अवसर पर धर्म जागरण सास्कृति प्रमुख श्री श्याम नारायण दास जी महाराज बाराह शक्ति पीठाधीश्वर , तारकेश्वर जी धर्म जागरण प्रान्त प्रमुख ,अंशदार यादव प्रधानाचार्य, उमेश सिंह उर्फ जयशंकर सिंह जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद लालगंज, योगेश सिंह , अमित राय, दिनेश कुमार सिंह, विशाल राय , राजेश विश्वकर्मा , वीरभद्र दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम संचालन संचालन धर्म जागरण प्रमुख लालगंज इन्द्रेशमणी त्रिपाठी ने किया ।


