Jabalpur news:छत्तरपुर के निभौरा हाल में पनागर पुलिस की दबिश, 60 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
Jabalpur News: Panagar police raided Nibhaura Hall in Chhattarpur, arrested the accused along with 60 liters of raw liquor.

पनागर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना के जरिये टीम गठित करते हुए निभौरा हाल में दबिश दी थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया दबिश के दौरान कच्ची शराब बनाने वाला आरोपी धनीराम राय पुलिस को देखकर भागना लगा।जिसे घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से अवैध 60 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।पुलिस ने बताया की आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कच्ची शराब के प्रकरण दर्ज है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



