Deoria news, धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 77वां स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 77वां स्थापना दिवस
देवरिया।
उत्तर प्रदेश के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), देवरिया परिसर में भव्य प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम्य विकास राज्यमंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम, भाटपारानी विधायक सभाकुंवर, सांसद सलेमपुर प्रतिनिधि राम प्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजेश मिश्र तथा जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके पश्चात विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
राज्यमंत्री श्रीमती गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं विकासात्मक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तथा विकास कार्यों से प्रदेश की विशिष्ट पहचान स्थापित हुई है।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने भी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक होते हैं। मुख्य अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सूचना, जागरूकता एवं लाभपरक स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र, प्रशस्ति पत्र, चेक एवं अन्य लाभ वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रेम नारायण सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी गण, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी आदि मौजूद रहे।



