Deoria news, लोकतंत्र की मजबूती का संदेश लेकर निकली श्री मतदाता जागरूकता रैली मतदाता जागरूकता रैली जिला अधिकारी दिव्या मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
लोकतंत्र की मजबूती का संदेश लेकर निकली मतदाता जागरूकता रैली
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
देवरिया।
16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद देवरिया में लोकतंत्र को सशक्त करने का संदेश देते हुए भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और प्रत्येक पात्र नागरिक का यह संवैधानिक दायित्व है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करे। उन्होंने विशेष रूप से युवा मतदाताओं से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें और देश की दिशा तय करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएँ।
रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री, स्काउट-गाइड, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। हाथों में तख्तियाँ और नारों के माध्यम से प्रतिभागियों ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’, ‘मेरा वोट, मेरी ताकत’ जैसे संदेशों के जरिए आमजन को जागरूक किया।
रैली जीआईसी से प्रारंभ
होकर कलेक्ट्रेट, पोस्टमार्टम चौराहा एवं जलकल रोड होते हुए पुनः जीआईसी ग्राउंड पहुँची। इसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने उपस्थित नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई।
इस दौरान नव पंजीकृत मतदाताओं को एपिक कार्ड वितरित किए गए तथा मतदाता जागरूकता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने शत-प्रतिशत मतदान का प्रभावशाली संदेश दिया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि एक जागरूक मतदाता ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होता है। उन्होंने सभी नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की अपील की।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों का सराहनीय सहयोग रहा।



