Deoria news, क्षतिग्रस्त वाहन से 110 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रुद्रपुर पुलिस ने किया बरामद
क्षतिग्रस्त वाहन से 110 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब रूद्रपुर पुलिस किया बरामद।
देवरिया।
थाना रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत जगदीश एकेडमी पिड़रा के पास रोड़ के किनारे खाईं में एक चारपहिया वाहन DL 4 CAP 8465 गिरकर क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर थाना रुद्रपुर के उ0नि0 कृष्णाकान्त, का0 मनोज यादव, का0 पवन यादव, म0का0 कंचन यादव व म0का0 रीता यादव द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो रोड़ के किनारे खाईं में पड़ी क्षतिग्रस्त चारपहिया वाहन में रायल स्टैग व रायल ग्रीन की बोतले टूटी-फूटी हुई थीं व उनके तरल पदार्थ गाड़ी में बिखरे हुए थे तथा कुछ शराब की बोतलें सुरक्षित पड़ी हुई थीं। मौके पर पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित बोतलों में 40 बोतल रायल स्टैग प्रीमियम विस्की 750 एमएल व 70 बोतल रायल ग्रीन क्लासिक ब्लैन्डेड विस्की (हरियाणा निर्मित) को बरामद किया गया तथा क्षतिग्रस्त कब्जा पुलिस में लेकर अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध थाना रुद्रपुर पर मु0अ0सं0 43/2026 धारा 60 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।



