Azamgarh news:जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वां जयंती डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क बड़ी धूमधाम से मनाई गई
Azamgarh news: The 102nd birth anniversary of Jananayak Karpuri Thakur was celebrated with great pomp at Dr. Bhimrao Ambedkar Park.

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में गरीबों, वंचितों ,शोषितो , के मसीहा लोकतंत्र के सजग प्रहरी जन-जन के नायक भारत रत्न एवं बिहार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का 102 वां जयंती समारोह कलेक्ट्री कचहरी स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क आजमगढ़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में सबसे पहले जननायक जी के चित्र पर दीपक प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी मोर्चा चंद्रमी गौतम एवं संचालन बालचंद जैसवारा पूर्व जिला अध्यक्ष दलित सेना ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोर्चा एवं महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों को बल एवं संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेकों पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्गों के योद्धाओं ने जन्म लेकर समाज को नवीन मार्ग प्रस्तुत किया है आज की ही तारीख 24 जनवरी 1924 को भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गांव पितौझिया जिसे अब कर्पूरी ग्राम कहा जाता है जिसमें जननायक करती ठाकुर का जन्म अति पिछड़ा वर्ग के नाई जाति में हुआ इनके पिता का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी था इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेसा नाई का काम करते थे भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 माह जेल में बिताए थे वह भारत के स्वतंत्रता सेनानी शिक्षक राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री रह चुके थे उन्होंने सामाजिक गति को सदैव बल दिया और जातिगत आरक्षण आदि जैसे मुद्दों पर बड़ा काम किया उनके सादगी भरा जीवन ऐतिहासिक है इसी क्रम में शिल्पकार ने जननायक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि जब भी महापुरुषों के विचारों में आस्था रखेंगे तभी ही सामाजिक गतिविधियों को बल मिलेगा कार्यक्रम के दौरान सामाजिक गतिविधियों को बल देने वाले शिब्ली नेशनल कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष रहे मन्तराज यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल रहे स्वर्गी रामनरेश यादव जी के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यों को हमेंसा अग्रसर रहने वाले मुन्नू यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव अखिलेश कुमार सोनकर उमेश कुमार सोनकर एवं के साथ ही साथ पत्रकार बंधुओ के समेत दो दर्जन से अधिक लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया !,कार्यक्रम उपस्थित सर्व श्री:-कैलाश प्रसाद गोंड, सत्येंद्र कुमार, रामबचन चौहान, रामसरन राम, बृजेश कुमार, पारस नाथ, शायर ताज आज़मी सुनीता चौहान, गीता चौहान, कौशल्याचौहान, गायत्री गौतम, संगीताभारती, रिंकू भारती, सुनीता विश्वकर्मा, पूनम श्रीवास्तव, सुलेखा यादव, फूलमती यादव, कविता सरोज,समेत सैकड़ो सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे !


