Azamgarh news:आदित्य नारायण पाठक द्वारा कथा वाचन, यज्ञ आचार्यों के मंत्रोच्चारण के साथ भक्तिमय माहौल
सरायमोहन गांव में चल रही कथा का समापन भंडारे और पूर्णाहुति के साथ होगा

वर दह आजमगढ़
सरायमोहन गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, छठे दिन कंस वध तक की कथा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सरायमोहन। क्षेत्र के सरायमोहन गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में चल रहा है। 19 जनवरी से प्रारंभ हुई इस संगीतमय कथा का आज छठा दिन रहा, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव, बावन अवतार, बाल लीलाओं से लेकर कंस वध तक की प्रेरक कथाओं का सजीव वर्णन किया गया।
कथा वाचन सुप्रसिद्ध व्यास आदित्य नारायण पाठक द्वारा किया जा रहा है, जबकि यज्ञ आचार्य शुभम तिवारी एवं चंदन बाबा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कराया जा रहा है। कथा के दौरान भक्ति गीतों और संगीत ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिस पर श्रद्धालु झूमते नजर आए।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान माननीय सुबाश राय, सुरेन्द्र राय, रविन्द्र, संजय राम, अंचल एवं समस्त परिवार रहे, जिनके सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों व आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी हुई है।
आयोजकों के अनुसार सातवें दिन पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।


