Mau news:कोतवालीपुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों ने वोट देने और लोगों को जागरूक करने की ली शपथ
Mau today news
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वयं भी वोट देने और दूसरों को भी वोट करने प्रेरित करने को लेकर शपथ दिलाया गया। उपस्थित सभी ने बिना भय, लाभ, लालच के जाति धर्म से ऊपर उठकर कर वोट करने एवं अन्य से भी वोट करने की शपथ लिया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने कहा कि लोकतंत्र के लिए अधिक से अधिक वोट करने की जरूरत है। आप सभी का एक वोट बहुत ही कीमती है। आज हम सभी ने निष्पक्ष, भय रहित, जाति धर्म से ऊपर उठकर वोट करने की शपथ लिया है, इसके साथ चुनाव के समय चुनाव आचार संहिता को भी लागू करने की भी आवश्यकता है। कानून व्यवस्था को अच्छी तरह से बनाए रख कर पुलिस आम जनता में अपनी विश्वास को बनाए रखना भी जरूरी है। आप सभी निष्पक्ष कार्यवाही करें।
इस अवसर पर एसआई मदनगुप्ता, विनय कुमार, प्रकाश सिंह, यशोदा, ऋचा सोनी, विजय शंकर के साथ आरक्षी अवनीश यादव, अनिल, काजल, आदि उपस्थित रहे।



