Azamgarh news :77वें गणतंत्र दिवस परेड का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास, भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण
77वें गणतंत्र दिवस परेड का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास, भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 24.01.2026 को पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली भव्य परेड के दृष्टिगत पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) का आयोजन किया गया। यह पूर्वाभ्यास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के नेतृत्व एवं निर्देशन में सम्पन्न हुआ। पूर्वाभ्यास के दौरान परेड की अनुशासनात्मक तैयारी, समन्वय, मार्च पास्ट, सलामी एवं टुकड़ियों की एकरूपता का गहन अभ्यास कराया गया। परेड में कुल 10 टोलियों ने प्रतिभाग किया, जिनका नेतृत्व निम्न अधिकारियों द्वारा किया गया—
प्रथम परेड कमाण्डर – प्रेमसुख दरिया (स0पु0अ0)
द्वितीय परेड कमाण्डर – निरीक्षक श्री शशिचन्द्र चौधरी
तृतीय परेड कमाण्डर – एस0आई0ए0पी0 अभिषेक सिंह परेड टोलियों में पु0का0, नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला पीएसी, होमगार्ड्स, सीटीएस के कर्मियों द्वारा सहभागिता की गई।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के विभिन्न विशेष दस्तों द्वारा भी प्रभावशाली सहभागिता की गई, जिनमें— मोटर साइकिल स्क्वायड, वायरलेस दस्ता, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, डायल-112 (मोटर साइकिल, इनोवा, बोलेरो), ईगल मोबाइल, एण्टी रोमियो स्क्वायड, सर्विलांस टीम, क्यूआरटी/स्वाट टीम (वज्र), कैमो फ्लैग्स वाहन (आधुनिक दस्ता), फायर सर्विस सहित अन्य विशेष दस्ते शामिल रहे। पूर्वाभ्यास के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गई तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, अनुशासित एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट, अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत परेड प्रस्तुति हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।


