Azamgarh news :किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना जहानगंज वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पोती (उम्र लगभग 14 वर्ष) को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0– 25/26, धारा 137(2) बीएनएस, दिनांक घटना 22.01.2026, समय 07.00 बजे, बनाम गोलू राजभर पुत्र विरेन्द्र राजभर, निवासी गम्भीरवन दयालपुर, थाना जहानगंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था। विवेचना उ0नि0 लवकुश कुमार सोनकर, थाना जहानगंज द्वारा की जा रही थी।
आज दिनांक 24.01.2026 को उ0नि0 लवकुश सोनकर मय हमराही के थाना हाजा से रवाना होकर उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सुम्भी नहर के पास, समय करीब 12.30 बजे, अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।


