Deoria news, ट्रक ने मारी ्बाइक सवार को ठोकर , बाइक सवार की मौके पर हुई मौत
ट्रक ने मारी बाइक सवार को ठोकर मौके पर हुई मौत
देवरिया।
शनिवार की रात लगभग लगभग 6 से 7:00 बजे के बिच एक युवक अपने घर को जा रहा था अभी वह उग्रसेंस सेतु के समीप ही पहुंचा था कि अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान सुरेन्द्र विश्वकर्मा (45 वर्ष) पुत्र पन्नेलाल, निवासी गोला बाजार, थाना गोला, जिला गोरखपुर के रूप में हुई है। वह कपरवार से अपने घर जा रहा था अभी वह उग्रसेंस सेतु पर पहुंचा ही था कि अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी घर भेज दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया की अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है मृतक परिवार के लोगों को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।



