Azamgarh news:जाति प्रमाण पत्र को लेकर गौड समाज ने कुंवर सिंह उद्यान में की बैठक
Azamgarh news: Gaud community held a meeting in Kunwar Singh Park regarding caste certificate.

आजमगढ़। कुंवर उद्यान में गोंड समाज की हुई बैठक।लंबे समय से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र की मांग से वंचित चल रहे गोंड समाज के युवाओं ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कुंवर सिंह उद्यान में प्रशासनिक उपेक्षाओं के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए संगठन का गठनकर अपनी आवाज बुलंद किया। बैठक में भीम प्रसाद गोंड ने बताया कि भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा आजमगढ़ में गोंड जाति के रहने वाले लोगों को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के शासनादेश के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट लगाकर नहीं दिया जा रहा है। कई संगठन जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर लंबे समय से प्रयासरत है लेकिन उनकी मांगों लगातार अनसुना किया गया। जाति प्रमाण पत्र न मिलने के चलते समाज के छात्र छात्राओं को सरकारी नौकरी से उपेक्षित होना पड़ा तो कई युवाओ की उम्र निकल गई। ऐसे में गोंड युवा छात्र संगठन का गठन कर समाज की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया गया। इस दौरान भीम प्रसाद गोंड, नंदलाल गोंड दुर्गेश गोंड, आयुष गोंड, दीपक गोंड, जया गोंड, काली प्रसाद गोंड, विजय गोंड, दिनेश गोंड, अनिल गोंड, अरविंद गोंड, सत्यम गोंड, देवेश गोंड , उदित गोंड, सत्येंद्र गोंड, ओम प्रकाश गोंड सहित अनुसूचित जनजाति मोर्चा टीम, संघर्ष समिति टीम, गोंड युवा छात्र के सभी लोग उपस्थित रहे।



