Azamgarh news:माया प्रसाद का पूरा जीवन सपा को समर्पित था, वे सच्चे समाजवादी सिपाही थे:धर्मेंद्र यादव
Azamgarh news: Maya Prasad's entire life was dedicated to SP, he was a true socialist soldier: Dharmendra Yadav

अतरौलिया/आजमगढ़।पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्वर्गीय माया प्रसाद यादव की 22वीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में स्मृति दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव, क्षेत्रीय विधायक डॉ. संग्राम यादव तथा स्व. माया प्रसाद यादव के पुत्र और अतरौलिया ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने खंड विकास कार्यालय परिसर में स्थापित स्व. माया प्रसाद यादव की कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।स्मृति दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सपा महासचिव बलराम यादव ने अपने बचपन के मित्र स्वर्गीय माया प्रसाद यादव को याद किया। उन्होंने कहा कि माया प्रसाद यादव भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी नीतियां और रीतियां आज भी हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं। माया प्रसाद यादव केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे।सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख माया प्रसाद यादव ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में कभी राजनीति को हथियार नहीं बनाया। उनका पूरा जीवन समाजवादी पार्टी को समर्पित रहा और उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।अतरौलिया के ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि उनके पिता हमेशा उन्हें यही सिखाते थे कि राजनीतिक जीवन में जनता के सुख को अपना सुख और जनता के दुःख को अपना दुःख समझना चाहिए तथा कभी भी जनता से झूठे वादे नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा दुःख रहेगा कि पिता का सान्निध्य उन्हें बहुत कम समय के लिए मिला, लेकिन पिता द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर विधायक दुर्गा यादव, त्रिभुवन दत्त, विधान परिषद सदस्य विशाल वर्मा, बेचई सरोज, अखिलेश यादव, सीमा यादव, जगदीश पांडेय, सुभाष चंद्र जायसवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



