चुनाव की निष्पक्षता और सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी : डीआईजी सुनील कुमार सिंह

लोकतंत्र की सुरक्षा में पुलिस प्रशासन की सक्रिय भागीदारी सराहनीय : डीआईजी सुनील कुमार सिंह

आजमगढ़।16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरिऔध कला केंद्र, आजमगढ़ में आयोजित भव्य कार्यक्रम ने लोकतंत्र की मजबूती का सशक्त संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त विवेक ने तिरंगे रंग का गुब्बारा उड़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों को लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई।मंडलायुक्त विवेक ने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। साथ ही जिला प्रशासन, बीएलओ, शिक्षकों एवं सुपरवाइजरों द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं जागरूकता हेतु किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक भी पात्र मतदाता वंचित न रहे और एक भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो,यही निष्पक्ष लोकतंत्र की पहचान है।कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सुनील कुमार सिंह की विशेष भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में पुलिस प्रशासन की सक्रिय सहभागिता को रेखांकित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा केवल मतदान से नहीं, बल्कि निष्पक्ष, निर्भीक और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया से सुनिश्चित होती है। डीआईजी सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद में प्रशासनिक समन्वय एवं कानून-व्यवस्था को लेकर जो विश्वास कायम हुआ है, वह प्रशंसनीय है।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और 26 जनवरी को भारत गणतंत्र बना। उन्होंने युवाओं से वोटर हेल्पलाइन ऐप व फॉर्म-6 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। साथ ही फर्जी नामांकन के विरुद्ध सख्त चेतावनी देते हुए निष्पक्षता बनाए रखने पर जोर दिया।जिलाधिकारी ने जाति, धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करने की अपील की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किए जाने को प्रेरणादायी बताया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। तपस्या क्रिएटिव स्कूल व न्यू कला केंद्र समिति के बच्चों द्वारा सामूहिक नृत्य तथा तुषार राज सिंह व उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत लोकगीत को खूब सराहना मिली। इस अवसर पर एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं नव मतदाताओं को सम्मानित कर ईपिक कार्ड वितरित किए गए।इससे पूर्व नरौली तिरंगा चौराहा से भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में डीआईजी सुनील कुमार सिंह, मंडलायुक्त विवेक एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के समन्वित नेतृत्व और प्रेरणादायी विचारों ने लोकतंत्र के प्रति जनमानस में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button