Azamgarh News: बन्धुआ श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, 12 श्रमिक मुक्त

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद में बन्धुआ श्रम एवं बाल श्रम के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना अहरौला क्षेत्र स्थित एक ईंट-भट्ठा उद्योग पर छापेमारी कर 12 श्रमिकों को बन्धुआ श्रम से मुक्त कराया।
यह कार्रवाई निदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के नेतृत्व में की गई। अभियान का पर्यवेक्षण अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी. द्वारा किया गया। थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने थाना अहरौला क्षेत्र के चौफाला शम्साबाद स्थित MS A*S ईंट भट्ठा उद्योग पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर 12 श्रमिकों को मुक्त कराया। साथ ही भट्ठा मालिक से श्रमिकों को उनकी उचित मजदूरी एवं किराया दिलवाया गया। मुक्त कराए गए सभी श्रमिकों को सुरक्षित साधनों से उनके गृह जनपद विलासपुर, छत्तीसगढ़ भेजने की समुचित व्यवस्था भी कराई गई। इस मामले में श्रम विभाग द्वारा भट्ठा मालिक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई है।
जागरूकता अभियान भी चलाया गया
कार्रवाई के साथ-साथ संयुक्त टीम ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान भी चलाया। आस-पास के बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बाल श्रम एवं बन्धुआ श्रम न कराने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट, ढाबों, बेकरी, ऑटोमोबाइल दुकानों, गैराज आदि स्थानों पर जागरूकता पोस्टर चस्पा किए गए।
लोगों को शासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076 और 181 के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके।
इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से प्र0नि0 अभयराज मिश्र, उ0नि0 प्रदीप कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मो0 नजरे आलम, का0 अश्वनी कुमार भारती तथा म0का0 मन्दाकिनी यादव शामिल रहे।
जनपद पुलिस एवं श्रम विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि बाल श्रम एवं बन्धुआ श्रम जैसी कुप्रथाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button