Azamgarh news :जानलेवा हमला व पुलिस पर पथराव करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार
जानलेवा हमला व पुलिस पर पथराव करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत गंधुवई में आपसी विवाद के दौरान जानलेवा हमला करने एवं पुलिस टीम पर पथराव करने वांछित आरोपी को पुलिस गिरफ्तार किया है।
दिनांक 05.11.2025 को ग्राम गंधुवई में मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया गया, इसी दौरान अभियुक्तगण व अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एकराय होकर सड़क जाम कर पुलिस बल एवं आस-पास खड़ी गाड़ियों पर जान से मारने की नीयत से पत्थरबाजी की गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 374/25 विभिन्न गंभीर धाराओं में पंजीकृत किया गया था, जिसमें 09 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दिनांक 25.01.2026 को थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त शाहिद पुत्र स्व0 सत्तार निवासी ग्राम गंधुवई, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 30 वर्ष) को गंधुवई नहर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को विधिक प्रावधानों से अवगत कराते हुए समय 12:50 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।



