Azamgarh news :मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैस सिलेंडर इनवर्टर व बैटरी के साथ दो को किया गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गैस सिलेंडर इनवर्टर व बैटरी के साथ दो को किया गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
बरदह थाना अंतर्गत कम्पॉजिट विद्यालय कम्मर पुर निवासी हरीलाल राम पुत्र बसन्ता राम द्वारा थाना बरदह पर सूचना दी गई कि दिनांक 08.12.2025 को प्रातः लगभग 08:40 बजे जब वे विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर 03 पंखे, 01 गैस सिलेंडर, 01 बोरी गेहूं, 01 UPS बैटरी तथा 01 इन्सिनिरेटर मशीन चोरी कर ली गई है। उक्त सूचना के आधार पर थाना बरदह पर मु0अ0सं0 383/2025, धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना बरदह के उ0नि0 पुनीत कुमार श्रीवास्तव मय हमराह के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी का गैस सिलेंडर, इन्वर्टर एवं बैटरी लेकर बौवापार गेट पर बेचने हेतु सवारी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बौवापार गेट पर दबिश दी गई और दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। जामा तलाशी व पूछताछ के दौरान प्रथम व्यक्ति ने अपना नाम अंकित कुमार पुत्र मनोज कुमार, निवासी महुवारी, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 22 वर्ष) बताया, जिसके कब्जे से एक अदद गैस सिलेंडर (इंडेन कम्पनी), एक अदद इन्वर्टर माइक्रोटेक बरामद हुआ। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम इन्दल कुमार पुत्र प्रकाश राम, निवासी महुआरी, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 25 वर्ष) बताया, जिसके कब्जे से एक अदद एक्साइड बैटरी (FEMO-JMTT2300) बरामद हुई। चोरी की बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों को समय 05:15 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान के संबंध में अलग-अलग एवं संयुक्त रूप से कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने दिनांक 07/08-12-2025 की रात्रि में कम्पोजिट विद्यालय कम्मरपुर से गैस सिलेंडर, UPS बैटरी व पंखों की चोरी की थी। पंखे, UPS बैटरी व अन्य लोहे की मशीन को कबाड़ी को बेचकर प्राप्त धनराशि खाने-पीने में खर्च कर दी गई थी। इसके अतिरिक्त इन्वर्टर व बैटरी को लगभग 10–15 दिन पूर्व ग्राम दिक्षितपुर में एक बंद घर से छत के रास्ते प्रवेश कर चोरी किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button