Deoria news, 1600, रोगियों का, स्वास्थ्य परीक्षण किया गया दवा वितरण
1600 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षणकर किया गया दवा वितरण
देवरिया।
तेलिया कला श्रीराम महाविद्यालय परिसर में राजेश सिंह दयाल फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, जाँच एवं दवाइयों का लाभ उठाया। शिविर में उमड़ी अभूतपूर्व भीड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि क्षेत्र में निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यधिक आवश्यकता है।
इस शिविर की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में 100 से अधिक मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क उपचार एवं आगे की चिकित्सा प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया, जिससे नेत्र रोग से पीड़ित अनेक जरूरतमंदों को नई दृष्टि और आशा मिली।
रोगियों की सुविधा हेतु राजेश सिंह दयाल फ़ाउंडेशन द्वारा निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई गई, जिससे दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को लाने एवं वापस पहुँचाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
शिविर में रोगियों एवं ग्रामीणों के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का विशेष प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर राजेश सिंह दयाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रनिर्माण से जुड़े प्रेरणादायक विचारों एवं जनकल्याणकारी सोच को उन ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाना आवश्यक है, जहाँ आमतौर पर ऐसे कार्यक्रम देखने-सुनने की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होतीं।
गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित मरीजों को श्री गोरक्षनाथ चिकित्साल जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण पहल है।



