Deoria news, ई रिक्शा पलटने से दो व्यक्ति घायल
ई-रिक्शा पलटने से दो व्यक्ति घायल ।
देवरिया।
कुछ लोग बरहज से करायल शुक्ल जा रहे थे अभी या लोग तहसील से कुछ ही दुरी पर पहुंचे थे कि ई-रिक्शा पलट गया जिससे दो लोग घायल हो गए घायल अवस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां पर उपचार हुआ।
थाना क्षेत्र के करायल शुक्ला निवासी दीनानाथ भारतीय 55 पुत्र स्वर्गीय राम भरोसा व मोहम्मद कैफ 21 पुत्र इब्राहिम बरहज से बाजार करके अपने घर वापस जा रहे थे अभी यह लोग तहसील से आगे ही पहुंचे थे कि ई रिक्शा पलट गया जिससे दोनों लोग घायल हो गए।



