Deoria news, छत से गिर कर युवक हुआ घायल
छत से गिरकर युवक हुआ घायल ।
देवरिया।
एक युवक अपने छत पर रविवार की दोपहर घूम रहा था तभी वह सीडीओ से उतरते समय छत से नीचे गिर कर घायल हो गया घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया।
पटेल नगर पूर्वी जहाज घाट निवासी समर निषाद 8 पुत्र राजेश निषाद अपने छत से नीचे उतर रहा था तभी सीढ़ीयों से उसका पैर फिसल गया जिससे वह घायल हो गया।



