Deoria news, विश्व बंधुत्व का पाठ पढ़ाता है राष्ट्रीय सेवा योजना
विश्वबन्धुत्व का पाठ पढ़ाता है राष्ट्रीय सेवा योजना ।
देवरिया।
भलुअनी नगर के अभयानंद शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज शिवधरिया एवं अभयानंद बालिका इंटर कॉलेज शिवधरिया, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत के चयनित वार्ड नं 7गोविंद बल्लभ पंत नगर पठखौली में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबंधक इंजीनियर सतीश कुमार सिंह ने
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से विश्व बंधुत्व, वसुधैव कुटुंबकम का भाव जागृत होता है। शिविर में छात्र अनुशासन स्वावलंबन और सामाजिक उपयोगी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करते हैं। शिविर के छात्र-छात्राओं को शुभकामना देते हुए उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि सभी शिविर छात्र अपने श्रम एवं मेधा का उपयोग राष्ट्रहित में करे । कुमारी दिव्या यादव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया ।समारोह को राजेश कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए छात्रों को अनुशासित रहने का संदेश दिया। इसके पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य विभूति नारायण ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली रवाना किया जो भलुअनी मुख्य चौराहे से होते हुए अंबेडकर नगर वार्ड गोविंद बल्लभ पंतनगर होते हुए पंचायत भवन पर समाप्त हुआ ।यहां सभी छात्र-छात्राओं को मतदान शपथ दिलाया गया ।छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अशोक कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राजेश कुमार जायसवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शशी भूषण पांडे, विजय प्रताप सिंह, नवनीत कुमार पाठक, राजेश कुमार मल्ल, सतीश कुमार रावत, ऋषिकेश यादव, सुप्रिया तिवारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



