Deoria news, गणतंत्र दिवस 2026 पर ओझावलिया के अमित कुमार पाठक को मिलेगा स्वर्ण पदक क्षेत्र में हर्ष
गणतंत्र दिवस 2026 पर ओझवलिया के अमित कुमार पाठक को मिलेगा स्वर्ण पदक, क्षेत्र में हर्ष
देवरिया।
सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम ओझवलिया निवासी अमित कुमार पाठक, जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों और शौर्य के लिए एक बार फिर विभागीय सम्मान से नवाजा जा रहा है। गणतंत्र दिवस 2026 के पावन अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा उन्हें स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमित कुमार पाठक को इससे पूर्व भी उनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए पिछले वर्ष पदक देकर सम्मानित किया जा चुका है। लगातार दूसरे वर्ष विभागीय स्तर पर सम्मान मिलने से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा सेवा अभिलेख, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं शौर्य के आधार पर प्रदेश के चयनित पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, प्रशंसा चिन्ह तथा स्वर्ण पदक जैसे अलंकरणों से सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में अमित कुमार पाठक का नाम स्वर्ण पदक के लिए चयनित किया गया है।
सम्मान की सूचना मिलते ही ग्राम ओझवलिया सहित आसपास के क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। ओझवलिया निवासी समाजसेवी पुनीत पाठक सहित अनेक गणमान्य नागरिकों, ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने अमित कुमार पाठक को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लोगों ने कहा कि यह सम्मान पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
ग्रामीणों का मानना है कि अमित कुमार पाठक की यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से किया गया कार्य अवश्य सम्मान दिलाता है।



