Azamgarh news:जिलाधिकारी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर अधिकारियों कर्मचारियों क़ो दिलाई शपथ

26 जनवरी भारत के लिए एक गौरवशाली दिन है, जब 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था-जिलाधिकारी

आजमगढ़ 26 जनवरी– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट परिसर एवं कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों क़ो राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्म-निरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने की शपथ दिलाई गई।जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के महत्व और उनके वास्तविक उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भारत के लिए एक गौरवशाली दिन है, इसी दिन सन् 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि भारत की असली शक्ति उसके नागरिकों में निहित है। उन्होंने कहा कि ​संविधान के मूल्यों (न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व) की रक्षा करना चाहिए। ​देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें एवं ​एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बने। उन्होंने कहा कि आप जिस भी पद पर कार्य कर रहे हैं, वहां पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए आने वाले जनमानस की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें। यह कार्य भी हमारे वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों चाहे वह थल सेना हो, वायु सेना हो या जल सेना हो रात दिन देश की सीमा पर तैनात रहकर देश की सुरक्षा करते हैं जिसके कारण आज हम लोग सुरक्षित माहौल में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं।जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारी से कहा कि अपने पदों पर रहते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और शहीदों के परिवारों तथा देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की परिजनों से संबंधित जो भी कार्य हो, आवेदनों और समस्याओं या किसी भी प्रकार की कोई सहायता हो उस पर विशेष ध्यान दें और उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें, तभी आज का गणतंत्र दिवस मनाया जाना सही मायने मे सार्थक सिद्ध होगा।​जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को ऋण देने के मामले में आजमगढ़ जनपद पूरे उत्तर प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। जिसके कारण मा0 गृह मंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया हैं।​जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ में आजमगढ़ की तमसा नदी की सफाई के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों के जिक्र का भी उल्लेख किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय जिला प्रशासन, ग्राम प्रधानों और आम जनता के सहयोग को दिया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे आस्था के नाम पर नदी में कपड़े न छोड़ें, ताकि पानी स्वच्छ रहे और दूसरों को भी नहाने के लिए साफ पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि छोड़ने वाले कपड़ो क़ो डस्टबिन मे डाला जाए।इसी क्रम मे अपराधियों के न्यायालय मे विरुद्ध प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिक से अधिक सजा दिलाने पर अभियोजन अधिकारियों क़ो जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत की प्रस्तुति की गई।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गंभीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, अभियोजन के अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किये गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button