Azamgarh News: रेनबो नेशनल स्कूल में देशभक्ति के रंग में रंगा गणतंत्र दिवस समारोह

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज स्थित रेनबो नेशनल स्कूल में सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में किया गया। विद्यालय परिसर पूरे दिन तिरंगे की छटा और राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर दिखाई दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी.आर.ओ. श्री संजीव ओझा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सत्येन्द्र राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का भव्य स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जे. पी. पांडेय एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी द्वारा माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरक भाषण, राष्ट्रगीत एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में देशप्रेम, त्याग, एकता और अनुशासन की भावना स्पष्ट झलक रही थी, जिसे देखकर उपस्थित अतिथि, अभिभावक एवं शिक्षकगण भावविभोर हो उठे और जमकर तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि श्री संजीव ओझा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के मूल्यों, देश की एकता एवं अखंडता तथा नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री सत्येन्द्र राय ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में विद्यार्थियों से अनुशासन, परिश्रम और राष्ट्रसेवा को जीवन का लक्ष्य बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सच्ची देशभक्ति वही है, जब हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा
“हम सभी को पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए न केवल विद्यालय को आगे बढ़ाना है, बल्कि अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में भी सक्रिय योगदान देना है।”
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों, उत्साह और गर्व के भाव के साथ हुआ। पूरे आयोजन ने विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक मजबूत किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button