मऊ:एसडीएम सुमित सिंह ने समाचार बिक्रेताओं को दिया गर्मवस्त्र
घोसी।समाचारबिक्रेताओं को गर्मवस्त्र देते एसडीएम सुमित सिंह।

रिपोर्ट: अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:स्थानीय तहसील के परिसर में वृहस्पतिवार को एसडीएम सुमित सिंह ने गुरुवार को समाचार पत्र विक्रेताओं में गर्मवस्त्रों का वितरित किया गया।एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर अबतक1हजार से अधिक जरूरतमन्दों को कम्बल का वितरण किया जा चुका है।उपजिलाधिकारी सुमित सिंह ने कहाकि ठण्ड के चलते जरूरतमन्दों को होरही परेशानियों को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है।लेखपाल अपने क्षेत्र के गांवो में जाकर जरूरतमन्दों को कम्बल को देरहे है।कहा कि विषम परिस्थितियों में आम जनता तक वास्तविक सूचना उपलब्ध कराना काफी सराहनीय कार्य है।उन्होंने समाजसेवियों के साथ सक्षम लोगो से अपील किया कि ठंड के मौसम में जरूरतमन्दों को गर्मावस्त्रो को देकर पुण्य के भागी बने।कम्बल पाने वालों में संतोष गुप्ता, अवधेश यादव, रूपेंद्र भारती, बृजनाथ यादव, संतोष, मनोज यादव, ।राजस्व निरीक्षक
जितेन्द्र सिंह एवं स्टेनोग्राफर विपिन कुमार ने कहाकि ऐसे लोग जो ठण्ड में घर से बाहर निकल कर कार्य करते है ।उनकी मदद करने के लिए सक्षम लोगों को आगे आने की जरूरत है।कम्बल पाने वालों में संतोष गुप्ता, अवधेश यादव, रूपेंद्र भारती, बृजनाथ यादव, संतोष, मनोज यादव आदि रहे।इस अवसर पर रामजन्म,विपिन कुमार,जितेंद्र सिंह के अलावा अवधेश यादव,कृपासागर पाण्डेय,बृजनाथ यादव ,संतोष कुमार ,रूपेन्द्र भारती,संतोष गुप्ता,रविंद्र कुमार ,विपुल गुप्ता,मनोज यादव,ओमप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।



