बैतूल:चिचोली में शराब ठेकेदार के गुंडो द्वारा दो युवकों के साथ किया गया जानलेवा हमला
विरोध में सैकड़ो यादव समाज के लोग पहुंचे एसपी कार्यालय
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल कुछ दिनों पूर्व चिचोली शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा दो युवकों की बहरी से पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस मारपीट के विरोध में आज यादव समाज के सहित ग्रामीणों ने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा उन्होंने कहा कि यादव समाज जिला बैतूल अपील करते हैं कि कुछ दिनों पूर्व चिचोली में रवीकान्त यादव और उमाकान्त यादव के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट शराब ठेकेदार एवं उनके गुण्डों द्वारा मारपीट की गई थी, फिर भी थाना प्रभारी चिचोली द्वारा पिड़ित पक्ष पर भी एफ.आई.आर. दर्ज की गई जो कि भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण हो सकता है। अनावेदकों एवं शराब ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करने और आवेदक पक्ष पर गलत कार्यवाही वो खत्म करने का अनुरोध करते हैं, शराप ठेकेदार एवं बाहरी गुण्डों द्वारा की गई बर्बरता पर हम सभी आहत है। जल्द ही कार्यवाही न होने पर समस्त यादव समाज और जागरुक बैतूल वासी बड़ा आन्दोलन करने के लिये बाध्य होंगे।