Breaking Azamgarh:अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
Azamgarh: Uncontrolled Scorpio collided with a tree, two died on the spot, one seriously
आजमगढ़। जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंहनगर-बिंदराबाजार मार्ग पर स्थित मंगरावाँ रायपुर गांव के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी और वाहन अचानक नियंत्रण से बाहर हो गया, जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान की जा रही है और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
यह ब्रेकिंग समाचार है कुछ समय बाद विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी