Azamgarh:2 माह बीतने के कगार पर नहीं मिली शालू
आजमगढ़आजमगढ़ जिलेब रदह थाना क्षेत्र के दरियापुर बसही की रहने वाली, शालू मौर्या , पुत्री राजपतीअपने घर से 31 जनवरी 2023 को , सुबह 4:00 बजे बिना बताए कहीं चली गई और आज तक उसका अता-पता नहीं चला इस संबंध में परिवार के लोगों ने वरदह थाने में गुमशुदगी, भी दर्ज करवाई परिवार के लोग और बरदह थाने की पुलिस लगातार सालू तलाश कर रही है अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चला दिखने पर 6393413029 पर सूचित करे