जबलपुर: स्टेडियम किंग परिवार ने लाचार असहाय व गरीबों को वितरित किए कंबल 

Jabalpur: Stadium King family distributed blankets to the helpless and poor 

जबलपुर। कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए स्टेडियम किंग परिवार ने अधारताल हनुमान मंदिर के पास खुले आसमान के नीचे सोने वाले निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव के लिए कमंबों का वितरित किया।स्टेडियम किंग परिवार ने हर साल की तरह आस साल भी कंबल वितरित गरीबों को ठंड से बचाया प्रयास कर रही हैं। परिवार का कहना है कि हर किसी को आगे आकर गरीबों की मदद करने चाहिए। जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि कोई गरीब भूखा ना रहे। सर्दी से बचाव के लिए भी गरीबों की मदद करनी चाहिए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button