मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत यूपीएससी/ यूपीपीएससी, नीट,एनडीए /सीडी एस तथा जे इ इ का निशुल्क कोचिंग हेतु विषय वार अतिथि व्याख्याताओ की आवश्यकता- जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने दी जानकारी

 

आजमगढ़:मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत यूपीएससी/ यूपीपीएससी, नीट,एनडीए /सीडी एस तथा जे इ इ का निशुल्क कोचिंग हेतु विषय वार अतिथि व्याख्याताओ की आवश्यकता- जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल ने दी जानकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0, नीट, एन0डी0ए0/सी0डी0एस0 तथा जे0ई0ई0 की निःशुल्क कोचिंग कराया जा रहा है। विषयवार अतिथि व्याख्याताओं की आवश्यकता है, जिनकी योग्यता एम0ए0,नेट, जे0आर0एफ0, सिविल सर्विसेज प्री0/मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण तथा अध्यापन कार्य में अनुभव प्राप्त अतिथि व्याख्याताओं को वरीयता प्रदान की जायेगी। यदि अतिथि व्याख्याता मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में अध्यापन कार्य करना चाहते हैं, वे दिनांक 22.03.2024 से दिनांक 10.04.2024 तक समय 10.00 बजे प्रातः से सायं 05.00 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ में संदीप कुमार राय कोर्स को-आर्डिनेटर के मोबाईल नम्बर 9389890370 तथा कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन फार्म प्राप्त एवं जमा कर सकते है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button