Burhanpur news:अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति स्थापना को लेकर हर घर में दिया जा रहा निमंत्रण

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर संघ और बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा हर घर जाकर दे रहे अक्षत और निमंत्रण पत्रिका । निमंत्रण पत्र के साथ बुरहानपुर जिले के सभी पंचायतों में हर घर जाकर श्रीराम मंदिर के उदघाटन के दिन 22 जनवरी को दीपावली मनाने एवं गांव के मंदिरों में सामूहिक पूजा पाठ करने का आग्रह कर रहे है । संगठन के कार्यकर्ता इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है । आज गुरुवार को खकनार जपद की शेखापुर पंचायत में कार्यकर्ताओं ने पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्रिका पत्र के साथ घर घर जाकर श्रीराम मंदिर उदघाटन का संदेश दिया । सभी से 22 जनवरी के दिन अयोध्या मे श्रीराम मंदिर में मूर्ति स्थापना के अवसर पर अपने घरों में दीपावली मनाने के लिए भी आग्रह किया गया । इस अभियान में पुरुषो के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया । सैकड़ों महिला एवं संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रीराम के जयघोष के साथ बैंदबाजे से रैली निकालकर घर घर निमंत्रण दिया गया । अभियान में राजेश रायलिवाला , चेतन सातारकर , डॉ अनिल महाजन , डॉ सुनील कारंजकर , सागर भूईकर , विवेक सोनी , दीपेश श्रीवास्तव , राजेश श्रीवास्तव,यशवंत पाटिल,राहुल श्रीवास्तव,प्रशांत बाबूदकर,नीरज श्रीवास्तव,अक्षय पाटिल के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button