आजमगढ़ में प्रतिबंधित पशु तस्कर गिरफ्तार
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने प्रतिबन्धित पशु के साथ एक गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार को व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव मय चौकी प्रभारी मुबारकपुर उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मोइनाबाद के पास 01 पिकप पर गोवंश पशुओ को लादकर वध करने हेतु लेकर जा रहा था कि पिकप वही फंस गयी है और पिकप को साथी ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा निकाल कर भगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस सूचना पर व0उ0नि0 सुरेश सिंह यादव मय के ग्राम मोईनाबाद पहुंचे कर अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव निवासी ग्राम मोईनाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को को समय करीब 03:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और मौके से तीन व्यक्ति क्रमशः 1. मो0अली पुत्र जलील अहमद 2. सलीम नट पुत्र जलील अहमद 3. मो0अली का ड्राइवर नाम पता अज्ञात निवासी मुहम्मदपुर बाबुपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ अल्टो कार से भाग गये । पिकप मे 03 बछड़े जो क्रूरता पूर्वक बंधे थे बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि व 11 पशुक्रूरता अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 154/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ।गिरफ्तार अभियुक्त- सुरेन्द्र यादव पुत्र रामसनेही यादव निवासी ग्राम मोईनाबाद थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।